दुमका (DUMKA) : बाबा बासुकीनाथ धाम परिसर में उस वक्त के भावनाओं के कई रंग जगमगाते दिखे जब साठ जोड़ों ने एक साथ सात जन्म निभाने की कसम खाई. सपनों के रंग झिलमिलाए. कहीं अपनों से जुदाई के गम में आंखों में नमी आयी तो कहीं नए संबंधों को आंचल में समेट लेने की चाहत दिखी. मंदिर परिसर में 60 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. सुख-दुख में साथ साथ कदम बढ़ाने के लिए एक साथ बैठ कर जब जोड़ों ने रस्में अदा की, तो बुलाए, बिन बुलाए सभी की नजरें ठिठक सी गईं.
गृहस्थी के सामानों की सौगात
पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद की मौजूदगी में आज यहां 60 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मौके पर विवाह के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ों का चयन किया गया. मंदिर में विधि-विधान पूर्वक सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए. साथ ही वर वधु को घर गृहस्थी आरंभ करने के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. इस मौके पर पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों तक यह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बंद रहा जिसके चलते काफी लोगों की आस रुकी हुई थी. लेकिन आज ऐसे कार्यक्रम से एक रौनक लौटी है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका/जरमुंडी
Recent Comments