रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ही विभाग का  पत्थर का खनन अपने नाम करा लिया है. सीएम के भाई बसंत सोरेन ने पाकुड़िया में लीज का उल्लंघन कर करोड़ों रुपए राज्य का राजस्व को बकाया रखा. इन सब बातों को बीजेपी ने राज्यपाल को अवगत कराया है. फिलहाल इसकी जांच जारी है. मुख्यमंत्री ने प्रभाव का इस्तेमाल कर  रांची के चान्हो ब्लॉक में पत्नी के नाम 11 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की है. जो सोहराय लाइव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जमीन आवंटित की गई है. वह हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से है.  उद्योग विभाग के मंत्री भी मुख्यमंत्री ही हैं. यह मामला अगर सही है तो यह दंडनीय अपराध है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान  कही. पूर्व सीएम ने वर्तमान सरकार पर अन्य कई गम्भीर आरोप लगाए हैं.

एक परिवार के द्वारा, एक परिवार के लिए,  एक परिवार का शासन

रघुवर दास ने कहा कि अबुआ राज्य के नाम पर एक परिवार का शासन चल रहा है. राज्य में 27/28 महीनों में जो कार्य हो रहा है, उससे जनता का कम, एक परिवार के द्वारा एक परिवार के लिए , एक परिवार का शासन चल रहा है. आरोप लगाया कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के फार्म महाकाल स्टोनवर्कस के नाम पर साहेबगंज जिला के मारी मौजा में 6.25 का खदान 2021 में आवंटित किया गया है.  मांग की कि पंकज मिश्रा और अभिषेक प्रसाद को हटा देना चहिए.

आदिवासी बच्चियों के धर्म परिवर्तन का आरोप

रघुवर दास ने आरोप लगाया कि  27/28 महीनों में राज्य में धर्मांतरण की गतिविधियां भी जारी हैं. आदिवासी युवतियों को लव जिहाद के मामलों में फंसाया जा रहा है. लोहरदगा, रांची, संथाल में, भोली भाली आदिवासी बच्चियों को प्रेम जाल में फंसाकर कट्टरपंथी मुसलमान के द्वारा मुसलमान बनाया जा रहा है. आरोप लगाया कि सबकुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है.  कहा कि आने वाले समय में आदिवासियों को अल्पसंख्यक के तौर पर जाना जाएगा.

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

रघुवर दास ने कहा कि  पांच वर्षों में हमने 95 प्रतिशत रोजगार दिया है. ये सरकार सारे मामले को लटकाकर, भटकाकर, रोजगार नहीं देकर भविष्य ने साथ खेलवाड़ कर रही है. जल-जंगल-जमीन के लिए जाने जानी वाली सरकार अवैध जंगलों की कटाई भी जारी है. सरकारी जमीन या गरीब आदिवासी के जमीन को  हड़पने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है.

पत्नी को दिला दी जमीन

हेमंत सोरेन सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि  प्राकृतिक संसाधनों की  जम कर लूट हो रही है.  डीएफओ ने डीसी को आवेदन दिया है. मुख्यमंत्री की पत्नी को मिड प्रोसेसिंग के लिए 11एकड़ जमीन मिलने की भी सूचना है. राज्य में दो तरह के भ्रष्टाचार जारी है. राजकीय भ्रष्टाचार और रोजमर्रा भ्रष्टाचार जारी है.आम जनता रोजमर्रा की भ्रष्टाचार में पीस रही है. बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है.