रांची (RANCHI) : 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन देवघर में त्रिकूट पर्वत पर रोपवे ट्रॉली हादसा पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था. हाईकोर्ट ने 12 अप्रैल को मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को इस पूरे मामले पर पूरी  रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने को कहा था.  उसी मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि अभी जांच जारी है. अदालत ने  सिंफर और बीआईटी मेसरा की रिपोर्ट जल्द से जल्द कोर्ट में सौंपने को कहा. कोर्ट ने 1 सप्ताह का मौका देते हुए रोपवे से जुड़ी जांच रिपोर्ट कोर्ट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

अगली सुनवाई 6 मई को

सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सरकार अपने स्तर से इस दुर्घटना की जांच करा रही है. जल्दी ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी. कोर्ट ने आगे कहा कि सरकार जांच कराने के लिए स्वतंत्र है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई रखी की गई है.

यह है मामला

गौरतलब है कि देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे संचालन में खराबी आ गई थी. लगभग 4 दर्जन पर्यटक हजारों फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे. घटना में चार लोगों की जान चली गई थी. हालांकि रेस्क्यू आपरेशन चला. एनडीआरएफ, आइटीबीपी, जिला प्रशासन  और स्थानीय लोगों की मदद से ज्यादातर की जान बचाई गई. वायु सेना ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से फंसे हुए लोगों को निकाला गया था.