दुमका(DUMKA): पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तीन कट्टा, 11 राउंड जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक बाइक के साथ अंतर जिला गिरोह के चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.समाहरणालय स्थित एसपी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अम्बर लकड़ा ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुफस्सिल थाना में रंगदारी मांगने से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अनुसंधान में जुटी थी कि सूचना मिली कि भुरकुंडा गांव के समीप एक बाइक पर 3 युवक संदिग्ध परिस्थिति में है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तो तीनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगा.पीछा कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा.तलाशी के क्रम में तीनों युवक के पास एक एक देशी कट्टा और कुंल 11 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ.पूछ ताछ के क्रम में युवक ने आर्म्स सप्लाई करने वाले युवक के नाम का खुलासा किया.जानकारी मिलते ही पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से आर्म्स सप्लायर को भी गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी का नाम सोनालाल हेम्ब्रम, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, बीरबल सिंह और जितेंद राय है. इसमें बीरबल सिंह सहेबगंज जिला का रहने वाला है जबकि शेष 3 अपराधी दुमका जिला के बिभिन्न थाना क्षेत्र का रहने वाला है.इस गिरोह का एक सदस्य सोनू कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.एसपी ने बताया कि ये युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह बना रहा था.समय रहते पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.उन्होंने बताया कि 4 अपराधी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
Recent Comments