गोड्डा (GODDA) : शुक्रवार की सुबह गोड्डा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर एक अज्ञात शख्स बेहोशी की हालत में मिला. 45 से 50 वर्ष की उम्र का यह व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर गिरा हुआ था. देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) के जवान मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से बेहोश व्यक्ति को गोड्डा सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. उसके पास एक बैग और झोला मिला है, लेकिन कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे परिजनों से संपर्क किया जा सके.
डॉक्टरों ने व्यक्ति की जांच की, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किसी बीमारी के कारण बेहोश हुआ या नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना. अस्पताल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया है. फिलहाल आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी है और व्यक्ति की पहचान व बेहोशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट : अजित

Recent Comments