दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के सरैयाहाट थाना के तीनघरा गांव के समीप झाड़ी में पेड़ से लटका एक किशोरी का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान सरैयाहाट थाना के दिग्घी गांव की एक किशोरी के रूप में हुई जो 27 अक्टूबर  को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. शव का आधा भाग पेड़ से लटका था जबकि आधा जमीन पर गिरा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस तमाम बिंदुओं पर  अनुसंधान में जुट गई है.

27 अक्टूबर से घर से लापता थी किशोरी

किशोरी के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी 27 अक्टूबर को सुबह घर से निकलकर कहीं चली गई. वह जब शाम तक घर नहीं लौटी तो अपने सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया पर कोई पता नहीं चला. साथ ही आवेदन में लिखा गया था कि उसकी बेटी इसी थाना क्षेत्र के बरहेट गांव के दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बराबर बात किया करती थी. दिलखुश पर अपनी बेटी को भगा कर ले जाने की आशंका जताई थी. इस मामले  में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि गुरुवार को नाबालिग लड़की के शव मिलने की खबर पुलिस को मिली. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि मामले में लड़की के पिता के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था जिसमें जांच पड़ताल चल रहा था कि गुरुवार को शव मिलने की खबर मिली. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को अनुसंधान करने में मदद मिलेगी.