धनबाद (DHANBAD) : बिहार में प्रथम चरण के मतदान के दौरान एक ऐसा सियासी ड्रामा हुआ, जिसकी चर्चा जगह-जगह हो रही है. यह  सियासी ड्रामा बिहार के लखीसराय में हुआ. यहां पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और राजद के एमएलसी अजय सिंह आमने-सामने हो गए. दोनों नेताओं के बीच सड़क पर ही खूब आरोप- प्रत्यारोप हुए. विजय सिन्हा  ने अजय सिंह पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया. बाद में जब अजय सिंह का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई. बताया जाता है कि विजय सिन्हा को सूचना मिली थी कि खोरियारी गांव में मतदाताओं को निकलने नहीं दिया जा रहा है. इस पर वह वहां पहुंचे और लोगों से मतदान करने की अपील की. 

आरोप-विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव किया गया 
 
उसके बाद कथित रूप से उनके काफिले पर गोबर और चप्पल फेंक दी गई. आरोप यह भी लगा कि राजद समर्थको ने पथराव भी किया. इस बीच राजद के एमएलसी अजय सिंह भी वहां पहुंच गए और दोनों के बीच काफी देर तक वाद-विवाद  होता रहा. विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब पीकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. हालांकि पुलिस ने जब टेस्ट कराया तो अजय सिंह पर शराब पीने की बात झूठी साबित हुई.  

अजय सिंह का कहना था कि विजय सिंह बौखला गए है, वह चुनाव हार चुके हैं

अजय सिंह का कहना था कि विजय सिंह बौखला गए है. वह चुनाव हार चुके हैं, इसलिए इस तरह का काम कर रहे है. उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी की. अब उनका चैप्टर क्लोज हो गया है. वहीं विजय सिन्हा का कहना था कि राजद गुंडागर्दी पर उतर आई है, लेकिन जनता सब देख रही है. 14 तारीख को मतगणना के दिन सबका हिसाब हो जाएगा. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो