अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 26 अप्रैल को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
कोविड -19की प्रोत्साहन राशि भुगतान का मामला पहुंचा न्यायालय, मंत्री बन्ना ने किया शिकायतवाद, सरयू राय बोले-स्वागत है : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ जमशेदपुर कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया है.मंत्री के पीए संजय ठाकुर ने बताया कि विधायक सरयू राय को मंत्री की ओर से मानहानि से संबंधित नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि तीन दिनों के भीतर जवाब दाखिल नहीं करने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा. इधर मंत्री ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाकर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया..वहीं सरयू राय ने मुकदमे का स्वागत करते हुए कहा है कि किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए कि इससे वे डर जाएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाना बंद कर देंगे. (प्रभात खबर)
आशीष डे हत्याकांड--पत्नी ने कोर्ट में आरोपियों को जानने से किया इंकार : श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड में सोमवार को एडीजे-4 आरके सिन्हा की अदालत में आशीष डे की पत्नी डोलन डे की गवाही हुई. वह विक्रम शर्मा के खिलाफ लंबित मामले में गवाही देने पहुंची थी. उन्होंने आरोपी विक्रम शर्मा को जानने से इंकार कर दिया. हालांकि आरोपी विक्रम शर्मा पेश नहीं हुआ. डोलन ने कहा कि पति को गोली लगने की सूचना मिली थी. टीएमएच जाने पर मौत की पुष्टि हुई. (हिंदुस्तान)
सिंहभूम चैंबर का बाजार शुल्क के विरोध में कल डीसी कार्यालय में प्रदर्शन : झारखंड विधानसभा में झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक पेश किया गया है.सिंहभूम चैंबर ने रांची में राज्यपाल से मिलकर विधेयक को वापस करने का अनुरोध किया है.सिंहभूम चैंबर 27अप्रैल को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा. (उदितवाणी)
आदित्यपुर--वार्ड संख्या -16में 20दिनों से बाधित है आपूर्ति : आदित्यपुर के वार्ड संख्या-16में 20दिनों से जलापूर्ति ठप है जिससे लोग परेशान हैं. डिप्टी मेयर अमित सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पेय जल स्वच्छता विभाग के सामने प्रदर्शन किया. (चमकता आईना)
सरायकेला--गम्हरिया--उत्तमडीह में ओवरहेड कवर्ड तार में आग लगने से विद्युत आपूर्ति ठप : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं एक के उत्तमडीह में कवर्ड तार में आग लगने के बाद जहां बड़ा हादसा टला वहीं तीन दिनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. 600 की आबादी वाले गांव में लोग भीषण गर्मी में त्राहिमाम कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने जले हुए विद्युत तार को उठाकर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments