रांची (RANCHI) : झारखंड में इनदिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पर लगाए आरोपों को बे बुनियाद बताया. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है.       

हेमंत सोरेन को क्लीन चिट

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं. आरोप लगाना आसान है, लेकिन उसे साबित करना कठिन होता है. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है. सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वह अपने अंदर पहले देख लें. उनपर जांच हो तो सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने माइंस मामले में पहले ही लीज सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई क्लीन चिट भाजपा नेताओं को देते हैं. कांग्रेस पर तुरंत कार्रवाई करते हैं. सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार को कोई खतरा नही है. सरकार के खिलाफ अफवाह उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सूत्रों के द्वारा चलाई जा रही सभी खबरें भ्रामक हैं.

कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी कार्यक्रम सफल

राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले छः महीने में जो कार्यक्रम चलाया है, वह पूरी तरह से सफल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेता चिंतित रहते हैं कि राज्य और पार्टी मजबूत कैसे हो. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में राज्य के विकास और भविष्य के लिए चिन्ता किया गया. उन्होंने कहा कि चिंतन  के बाद संवाद कार्यक्रम चला कर अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस जुड़ी और उनकी क्षेत्र की समस्याओं को सुना.

छह माह में 7 लाख 50 हजार लोग पार्टी से जुड़े

उन्होंने कहा कि पहले पार्टी अपने कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन इस बार हमने बूथ स्तर तक पहुंचने का काम किया है. उन्होंने बताया कि अब तक 7 लाख 50 हजार नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि अभी निरंतर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. आने वाले दिनों में व्यवसाय के साथ भी संवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा.

लापरवाही से हुआ संकट तो अफसर की खैर नहीं

बिजली समस्या पर कहा कि हम बिजली समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों की समस्या को समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में हम लोड शेडिंग समस्या का हल नहीं कर सके.  इसके लिए किसी पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से बिजली कट की समस्या हो रही है तो उस अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे.