रांची (RANCHI) : पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के गिरिडीह जिले में लू की भी स्थिति बनी रही. अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र में रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज किया गया. 26 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 27 और 28 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्यत साफ रहेगा. 29अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है. 30 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. गर्जन के साथ पूर्वी भागों में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है.
1मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे, मेघ गर्जन के साथ राज्य में कहीं -कहीं वर्षा की सम्भावना है. 2 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे, मेघ गर्जन के साथ साथ राज्य में कहीं कहीं वर्षा की संभावना है.
26 अप्रैल को राज्य के रांची गिरीडीह, कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं कहीं लू चलने की आशंका है. 28 और 29 अप्रैल को राज्य के रांची बोकारो धनबाद पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम गढ़वा पलामू चतरा कोडरमा गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है.
मौसम पूर्वानुमान
26 अप्रैल को लू चलने की आशंका है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 27 अप्रैल को लू चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 28 अप्रैल को लू चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 29 अप्रैल को चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रहेगा. 30 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. 1 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे. उनके साथ वर्षा की संभावना है.
Recent Comments