जामताड़ा (JAMTADA) : इस भीषण गर्मी के महीने में संपूर्ण प्रदेश के साथ जामताड़ा में भी बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. मंगलवार को  भाजपा और कांग्रेसियों ने बिजली संकट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. जहां एक ओर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लोग जामताड़ा की सड़कों पर उतरे वहीं दूसरी ओर कॉंग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी बिजली संकट को लेकर अपनी ही सहयोगी सरकार पर जोरदार हमला किया. 

भाजपा का जोरदार प्रदर्शन 
चिलचिलाती धूप में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी जामताड़ा की सड़कों पर उतरे हैं. बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हेमंत सरकार की हिम्मत तोड़ने में जुटे हैं. उन्होंने कुंवार सिंह चौक से जामताड़ा बाजार होते हुए बिजली ऑफिस पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली ऑफिस पहुंच कर भाजपाइयों ने राज्य सरकार की नाकामियों को एक एक कर गिनाया. जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने सात से आठ घंटे बिजली आपूर्ति का जानकारी दी है. चिलचिलाती धूप में पसीने से लतर पतर बीजेपी कार्यकर्ता को जगह जगह अच्छी संख्या में लोगों का समर्थन भी मिला. 

डिजिटल इंडिया से युवा हैं वंचित 
इस संबंध में बीजेपी के युवा पैनलिस्ट ऋषभ तिवारी ने भी झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया है. ऋषभ ने 21वीं शताब्दी के दौर में डिजिटल इंडिया से युवाओं को एक ओर वंचित रखने का आरोप लगाया है. साथ ही बिजली विहिनता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. ऋषभ तिवारी ने केंद्र के साथ तालमेल नहीं बिठाने पर हेमंत सरकार को विकास विरोधी बताया है. 

सरकार के अपने लोग भी सरकार के खिलाफ 
हेमंत सरकार के लोग भी इस बिजली संकट में केवल सच का साथ दे रहे है, इसी क्रम में बिजली की क्राइसिस मैनेजमेंट का प्रयास स्थानीय काँग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने शुरू की है. इस कड़ी में अंसारी ने बिजली ऑफिस में कार्यकर्ता के साथ धरना दिया. 

रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा