जामताड़ा (JAMTADA) : रांची से दुमका जाने के दौरान बाबूलाल मरांडी जामताड़ा रूके, जहां जामताड़ा परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार की नीति और नियत दोनों पर जबरदस्त हमला किया.  उन्होंने खनन पट्टा पर ने सीएम और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर इन सभी को होटवार भेजा जाएगा.

हेमंत सरकार अपने कुकर्मों की वजह से गिरेगी

बाबूलाल मरांडी ने सत्ता शिखर पर पहुंचे लालू यादव का हवाला देकर कहा है कि उनकी स्थिति देखकर लोगों को कुछ सीखना चाहिए था. लेकिन हेमंत सोरेन ने अपने साथ अपनी पत्नी को पट्टा दिला कर उन्हें भी अपने साथ उलझा दिया है. बाबूलाल मरांडी ने सरकार गिराने के मुद्दे को लेकर दावा किया कि यह सरकार अपने कुकर्मों की वजह से गिरेगी. इसके लिए उन्होंने रांची डीसी और रांची की प्रशासनिक व्यवस्था को नमूना बताया है. साथ ही हेमंत सोरेन की पुलिस व्यवस्था को नाकारा और भ्रष्ट बताया है. जिससे प्रदेश में लोगों की एक और परेशानी बढ़ गयी है और समस्याएं भी तेजी से बढ़ने लगी है.

 

रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा