धनबाद (DHANBAD) : चुनाव के रंग धनबाद में दिखने लगे हैं. धनबाद में तीसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.  इधर, धनबाद में चुनावी चक्कलस भी  शुरू हो गया है.  मुखिया से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक की कई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई हैं. ऐसे में अब तक इलाके में चुनाव जीतकर दबदबा कायम रखने वाले लोग अपनी पत्नी, मां या और किसी को सीट से लड़ाने की व्यवस्था कर रखी  है.  इस क्रम में वैसे लोगों को अधिक परेशानी हो रही है जिनके दूध पीते बच्चे हैं. कल कई मौकों पर  देखने को मिला कि पत्नी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची हैं और पिता बाहर में या तो बच्चे को संभाल  रहे हैं या फिर दूध पिला रहे हैं.  सोशल मीडिया पर कल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, वायरल तस्वीर में बताया गया है कि रेगुनि  पंचायत के पुराण दत्ता अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं.  सोमवार को वह नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंची तो पति  बाहर दूध मुंहे बच्चे को संभाल रहे थे और उसे दूध पिला रहे थे.  ऐसे और कई मामले हैं जिनमें लाचारी में ही  सही, पति ,पत्नी को चुनाव लड़ा रहे है.  

बुधवार को नाम वापसी की डेट

जानकारी के अनुसार ज़िप  सदस्य के लिए सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें बाघमारा प्रखंड से 12 और धनबाद से एक शामिल है.  इसी प्रकार बाघमारा प्रखंड से ही 112 लोगों ने मुखिया के लिए नामांकन किया, जिसमें 61 महिला और एक पुरुष शामिल थे.  इधर जानकारी मिली है कि प्रथम चरण में तोप चाची, टुंडी व पूर्वी टुंडी में मतदान होना है.  इन तीनों प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के 8 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.  इन 8 सीटों पर मात्र एक- एक  उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.  आज नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि है और बुधवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.  निर्वाचित पदाधिकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अगर  उम्मीदवारों में से किसी ने  नाम वापस नहीं लिए तो सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा.