रांची (RANCHI) : झारखंड में सियासी करवट बदल सकती है. झारखंड की राजनीति में कुछ दिनों से भूचाल आया हुआ है. झामुमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथ लेते हुए कई घोटालों के आरोप लगाया है. झामुमो केंद्रीय कार्यालय में प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर विपक्ष कर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र भी विभिन्न कंपनियों के मालिक थे. लेकिन हमने कभी इसपर सवाल खड़ा नहीं किया. उन्होंने कहा कि रोजगार की हर किसी को जरूरत है.
माइंस से एक पत्थर भी नही निकाला गया
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पर खनन मामले में सवाल खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उस माइंस से आज तक एक ईंट भी नही निकाली गई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी लोगों को जनता ने नकार दिया है तो अब सीएम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जहाँ सत्ता में नहीं है वहां के विधायक और मंत्रियों के संबधियों पर कार्रवाई कर उन्हें डराने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी के मंत्री के जानने वाले लोगों और परिवार के लोगों पर कार्रवाई हुई है. वैसे ही झारखंड में भी करना चाहती है.
आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं पचा पा रही भाजपा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री है. इसी की पीड़ा भाजपा को है. भाजपा के लोग आदिवासी को देखना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खनन मामले में चुनाव आयोग को हमारे पक्ष को भी सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट भाजपा को फटकार लगा रही है. लेकिन ये लोग सुनने को तैयार नही है.
30-35 वर्ष तक रहेगी झामुमो की सरकार
उन्होंने रघुवर दास पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि यहां हेमन्त की सरकार है. यह सरकार ऐसे आरोपो से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 30 से 35 साल तक झामुमो की सरकार रहेगी. उन्होंने कहा कि अभी तो केस खुलना शुरू हुआ है. इसीसे रघुवर दास बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर राज में नौकरी के नाम पर पैसा की लूट की गई. मोमेंटम झारखंड के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि अब संतरा का छिलका उठेगा और एक एक फांक निकलेगा. तब विपक्ष को पता चलेगा.
सरकार गिराने की कोशिश
उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार गिराने की लागातार कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता तो उन्हें नकार दिया लेकिन जैसे अन्य राज्यों में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या कर सरकार गिरा दिया, वैसी ही साजिश झारखंड में भी चल रही है.
Recent Comments