लातेहार(LATEHAR): अखिल भारतीय टाना भगत समुदाय कमेटी ने पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है. टाना भगत समुदाय कमेटी के द्वारा मंगलवार को लातेहार समाहरणालय का घेराव किया गया है. इस दौरान समुदाय के लोग समाहरणालय के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं.

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर

समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों को बंद कराते हुए अधिकारियों को समाहरणालय से बाहर कर दिया गया. इस संबंध में कमेटी के सचिव बहादुर टाना भगत ने बताया कि वे लोग पिछले 1 वर्षों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पांचवी अनुसूची के तहत जो प्रावधान है ,उसी के अनुसार पंचायत चुनाव कराया जाए. परंतु सरकार उनकी बात को अनसुनी कर रही है. ऐसे में मजबूरी में वे लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जिलों में पंचायत चुनाव के जो भी प्रत्याशी होंगे वह सभी आदिवासी होंगे. परंतु यहां इस प्रावधान का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती है, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर टाना भगत समुदाय के द्वारा आरंभ किए गए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने के लिए जिले के कई अधिकारी समाहरणालय में पहुंच गए हैं. अधिकारी टाना भगत समुदाय से अपील कर रहे हैं कि धरना प्रदर्शन को समाप्त किया जाए. परंतु टाना भगत किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.

 

रिपोर्ट: अमन प्रताप सिंह, लातेहार ( पलामू)