रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पद पर रहते हुए अनगड़ा में माइनिंग लीज लेने संबंधी मामले की जांच भारत निर्वाचन आयोग कर रहा है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से पूरी रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग को पूरी रिपोर्ट भेज दी है. वैसे मामला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने नाम लीज को सरेंडर कर दिया था.

भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रही

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि हेमंत सोरेन ने पद का दुरुपयोग करते हुए अनगड़ा में माइनिंग लीज अपने नाम लिया. यह संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है. इस पर सियासत लगातार जारी है. सत्ता पक्ष के लोग मुख्यमंत्री का बचाव कर रहे हैं. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब कोई उत्पादन हुआ नहीं तो फिर लाभ लेने का कोई आरोप नहीं बनता है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ माइनिंग लीज मामले को राज्यपाल तक पहुंचाया था. राज्यपाल रमेश बैस ने भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जांच के लिए भेज दिया है. भारत निर्वाचन आयोग इसकी जांच कर रहा है. उसकी अनुशंसा के आधार पर राज्यपाल निर्णय ले सकते हैं. इधर झारखंड में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रही है.