दुमका (DUMKA) :  भीषण गर्मी में बिजली संकट पर झारखंड में हाहाकार मची है. एक तरफ जनता बेहाल है, दूसरी तरफ बिजली मसले पर सियासत की गर्मी भी बढ़ गई है. भाजपा के सांसद- विधायक पूरे झारखंड में सड़क पर उतर कर हेमंत सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक रहे. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा ने दुमका में भी आंदोलन की शुरुआत कर दी है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शहर के यज्ञ मैदान में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की शक्ल में पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे.

जो सुविधाएं न दें, उसे सत्ता में रहने का हक नहीं

पुराना समाहरणालय परिसर में सभा को संबोधित किया गया जिसे बाबूलाल मरांडी सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वक्ताओं के निशाने पर सोरेन परिवार रहे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का कार्यकाल 28 महीने बीत गए. लेकिन इस समय अवधि में सरकार ने जनहित के एक भी कार्य को नहीं किया.  वहीं पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार का खजाना भले ही खाली हो लेकिन सोरेन परिवार की तिजोरी भर रही है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जो सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सके उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.