टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जानलेवा गर्मी झेल रहे झारखंड के लिए दो दिन मुश्किल भरे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 और 29 अप्रैल को राज्य के ज्यादातर हिस्से तपते रहेंगे. एक दो शहर को छोड़ दें तो तकरीबन सभी शहरों का तापमान 43 डिग्री पार रहेगा. धनबाद, पलामू, चतरा और गढ़वा में तापमान 45 डिग्री पार रहेगा.

यहां इतना रहेगा पारा !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी रांची समेत सूबे के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव चलेगा. वहीं पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार व देवघर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार व देवघर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा. दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, सिमडेगा, हजारीबाग, बोकारों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा. रांची का तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. गुमला व रामगढ़ में 42 डिग्री तापमान की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो 30 अप्रैल से राज्य के विभन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.