रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर को हूबहू उतारने वाला शातिर आखिरकार पकड़ा गया. लेटर पैड पर हस्ताक्षर कर वह बच्चों का एडमिशन करा लेता था. पुलिस ने इस शातिर व्यक्ति को बुंडू से धर दबोचा है.

क्या है मामला

मुख्यमंत्री सचिवालय को यह सूचना मिली थी कि कोई फर्जीवाड़ा कर आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराता है. इस संबंध में संबंधित गोंदा थाना ने जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया. फर्जीवाड़ा के तार एक छात्र नेता मुकेश कुमार महतो तक जा पहुंचा. पुलिस ने उसे बुंडू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एक अन्य व्यक्ति को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है, वह फरार चल रहा है. अधिकांशत फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए किया गया था.