टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :   झारखंड कैडर की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की काली कमाई से ससुराल वालों के वारे न्यारे रहे. आलिशान कोठियां बनीं. यहां तक कि दूसरे पति अभिषेक झा की बहन अमिता झा के घर भी इस काली कमाई से खूब फले-फूले. बिहार में ससुराल के इन सब ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी की छापेमारी हुई. अब ईडी अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा  को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि बिहार सरकार के रिटायर्ड पदाधिकारी रहे हैं.

झारखंड कैडर के आईएएस से पहली शादी

पूजा सिंघल अपने निजी जीवन के लिए भी हमेशा चर्चा में रही हैं. पूजा सिंघल की पहली शादी झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी. वर्ष 2004 में हजारीबाग जिले में राहुल पुरवार उपायुक्त थे, वहीं पूजा सिंघल बतौर एसडीओ तैनात थीं. इस पोस्टिंग के दौरान ही दोनों के रिश्तों में खटास आती गई. वर्ष 2006-07 में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर से उनके खास रिश्ते की चर्चा पावर गलियारे में खूब हुई. पहले पति से  तलाक के बाद करीब 12 वर्ष पहले आइएएस पूजा सिंघल ने पल्स अस्पताल के संचालक अभिषेक झा से शादी की थी. अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं. उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में ही अभिषेक झा की बहन अमिता झा के घर भी ईडी के छापे पड़े.