रांची (RANCHI) : झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई आज भी जारी है.  मामले में शनिवार को सीए सुमन कुमार  को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. वहीं पल्स हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन कागजात खंगाले जा रहे हैं.

नहीं बता पाए, कहां से आई रकम

गौरतलब है कि खान सचिव पूजा सिंघल के रांची समेत 23 ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की थी. उनके सीए सुमन कुमार सिंह के बूटी मोड़ हनुमान नगर स्थित आवास से 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. जब उनसे पूछा गया कि इतनी बड़ी रकम नियमानुसार घर में नहीं रख सकते, फिर कहां से आई. सीए का जवाब था कि पैसे मेरे हैं और करीब हफ्ते भर पहले ही आए हैं. अभी तक आयकर में इसका उल्लेख नहीं किया है. इसका वे एसेसमेंट करेंगे, यह दावा भी किया. पर सीए यह नहीं बता पाए कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम उनके पास आई तो कहां से आई.