गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के देवरी थाना इलाके में एक ही दिन शनिवार को 2 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. दोनों बेहद दर्दनाक घटना हैं. इसमें एक महिला की आत्महत्या का मामला देवरी गांव का है और दूसरी घटना परवतुडीह गांव की है.
दोनों घटना में 1 घंटे का फर्क
देवरी गाँव में महिला का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव मिला.मृतिका गीता देवी के मायके वालों ने हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगाया है. जबकि दूसरी घटना परवतुडीह गांव की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रियंका कुमारी ने घरेलू कलह के कारण आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की ये दोनों घटना शनिवार दोपहर को एक घंटे के अंतर में हुई है. जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी परेशान रही और साथ ही हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments