चाईबासा (CHAIBASA) : टुनिया रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला. मामला सोनुवा थाना क्षेत्र का है. यहां टुनिया रेलवे स्टेशन के डाऊन रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक युवक का ट्रेन से कटा हुआ क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला. जीआरपी और आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

मारपीट के बाद की गई हत्या

मृतक युवक की शिनाख्त सोनुवा थाना क्षेत्र सोनापोस गाँव के 35 वर्षीय हितेश प्रधान के रूप में हुई है. मृतक युवक शुक्रवार को गोईलकेरा साप्ताहिक हाट गया था और शुक्रवार शाम को गोईलकेरा साप्ताहिक हाट से हितेश सारंडा डीएमओ ट्रेन से घर वापस लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टुनिया स्टेशन पहुँचने पर कुछ अज्ञात लोगों ने हितेश के साथ मारपीट की और उसे ट्रेन से उतारकर अपने साथ ले गये. इसकी सूचना मिलने पर जब परिजन उसे खोजते हुए टुनिया रेलवे स्टेशन पहुँचे तो उसका शव टुनियां स्टेशन समीप रेलवे केबिन के पास रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.

जीआरपी और आरपीएफ ने किया शव बरामद

शनिवार सुबह चक्रधरपुर जीआरपी और आरपीएफ घटनास्थल पहुँचकर शव बरामद करते हुए मामले की छानबीन में जुट गये हैं. टुनिया रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा की ओर खेत में खून के छींटे पड़े हैं. मृतक के कपड़े और बैग भी रेल ट्रेक के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. जिसके बाद युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर रखे जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से सोनापोस व सोनुवा क्षेत्र में शोक का माहौल है. सभी ग्रामीण उसकी हत्या होने की चर्चा कर रहे हैं.

 

रिपोर्ट : शीलू प्रधान, सोनुवा/ चाईबासा