रांची(RANCHI): राज्य में ईडी की कार्रवाई जारी है.ईडी की कार्रवाई पर झारखंड में राजनीति बयान बाजी भी शुरू हो गयी है.इसी कड़ी में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि ed का जब रेड हुआ तो सभी लोग सरकार पर सवाल उठाने लगे.उन्होंने कहा कि 2009 में पूजा सिंघल खूंटी,पलामू की उपायुक्त थी.उन्होंने कहा कि उसी केस में ईडी की जांच हुई है.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हुए घोटालों की जांच हेमन्त सरकार में हो रही है तो उल्टा भाजपा के लोग सरकार को घेर रहे है.
उन्होंने कहा कि 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जांच का मामला बनता नहीं है.उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में पूजा सिंघल को क्लीन चिट दिया था.उन्होंने कहा कि उस वक़्त मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और सरकार ने मिल कर सभी घोटालों को दबा दिया था. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग अगल अलग बयान देकर जनता को भ्रमित कर रहे है.
झामुमो ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर भी सीबीआई से जांच की मांग किया है.उन्होंने कहा कि मनरेगा लूट में रघुवर और बाबूलाल का भी हिस्सेदारी थी.उन्होंने कहा कि बाबूलाल पहले विधायक बेचते थे फिर खुद को बेच दिया.उन्होंने कहा कि जबतक दोषी नहीं मान लिया जाए. तब तक झामुमो किसी को दोषी नहीं मानेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास आईएएस की कमी है.तो जो सीनियर अधिकारी रहेंगे उन्हें की पद देना मजबूरी है.
झामुमो विधायक सुदीप सोनू ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट की गाथा रची गयी थी. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में उस वक़्त करोड़ों के घोटाले के आरोप लगे थे. लेकिन रघुवर सरकार ने 27.फरवरी 2017 में उन्हें क्लीन चिट दे दिया.उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आरोपों पर भी कड़ा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि चोर ही शोर मचा रहे है.उन्होंने कहा कि रघुवर की ईमानदारी पर दीपक प्रकाश को शक है इसी तरह से ऐसा बयान दे रहे है . उन्होंने कहा कि खान सचिव रहते हुए अगर कोई मामला ईडी तक गया हो तो भाजपा के लोग बताए. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पूजा सिंघल को पहले ही क्लीन चिट दिया था और अब ईडी की कार्रवाई हुई तो भाजपा की पोल खुल गयी.
Recent Comments