रांची ( RANCHI) : प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की छापेमारी लंबी चल रही है. शनिवार शाम 6 बजे के बाद भी यह छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के दूसरे तले पर लगभग एक दर्जन ईडी के अधिकारी कागजात की छानबीन कर रहे हैं.
  पल्स हॉस्पिटल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा चलाते हैं. हॉस्पिटल से होने वाली आय के संबंध में जानकारी ली जा रही है. इससे संबंधित दस्तावेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय सीनियर ऑफिसर दिल्ली से रांची आए हुए हैं. इस छापेमारी में केंद्रीय सुरक्षा बलों को लगाया गया है. सूत्र बताते हैं कि ईडी के अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.