धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में आतंक का पर्याय बने अमन सिंह को जेल में बंदियों की गिनती से ठीक पहले धनबाद जेल से दुमका जेल के लिए भेज दिया गया. बता दें कि धनबाद में अमन सिंह के गिरोह से आम और खास सभी लोग परेशान है. धनबाद में अमन सिंह के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज है. डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में भी धनबाद जेल से ही फ़ोन जाने की पुष्टि शुक्रवार को एसएसपी संजीव कुमार ने की थी और संकेत दिया था कि जल्द ही अमन सिंह को धनबाद से किसी दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. अमन सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में था. इधर ,शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने अमन सिंह गैंग के चार लोगो की गिरफ़्तारी की थी ,जो लोकल लिंक के रूप में काम कर रहे थे.
BREAKING ; कुख्यात अपराधी अमन सिंह धनबाद से दुमका जेल में शिफ्ट

Recent Comments