दुमका (DUMKA) शहर के मारवाड़ी चौक के पास गणपति ज्वेलर्स नामक दुकान में सोमवार को लूट केअसफल प्रयास की खबर सामने आई है. मौके पर लुटेरों ने दुकान मालिक पर गोली चलाई. इससे दुकान मालिक विजय वर्मा और उनके भाई घायल हो गए.  पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.

बाइक से आए थे लुटेरे

शहर के मारवाड़ी चौक के पास गणपति ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. बाइक से आए चार अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया. दुकान के अंदर दुकान मालिक और तीन भाई बैठे हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया. दुकान मालिकों ने इसका विरोध किया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. खुद पर हावी होता देख अपराधी ने गोली चला दी. जिसमें दुकान मालिक विजय वर्मा को गोली लगी. एक दूसरे भाई भी आंशिक रूप से घायल हुए हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए अपराधी भागने मैं सफल रहा. जबकि एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका