टीएनपी डेस्क: सरकार की ओर से मिलने वाली आवास योजना का लाभ आपको भी मिल सकता है. अगर आपके पास पक्का मकान नहीं है तो सरकार उपलब्ध करा रही है. सरकार की ओर से यह तय किया गया है कि शहर में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा. मगर इसके लिए यह शर्त रखी गई है कि लाभुक की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए. इससे अधिक आयवालों को पीएम आवास योजना-दो का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा आवास योजना का लाभ उन लाभुकों को भी मिल सकता है जिनके पास अपनी जमीन है या फिर जमीन पर कच्चा मकान बना है, तो ऐसे लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इसके अलावा आवेदक के परिवार में पत्नी के अलावा अविवाहित बच्चा होना प्रमुख अर्हताओं में से एक है. अर्थात जिन लाभुक की पत्नी नहीं हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. इसके अलावा बच्चे को भी अविवाहित ही होना चाहिए. तभी आप इस योजना के हकदार हो सकते हैं. इसके लिए निगम की ओर से लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है कि लिंक के अलावा क्यूआर कोड के जरिए भी आवेदक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. साथ ही बिचौलियों से सावधान रहने की नसीहत भी जारी की गई है.
Recent Comments