टीएनपी डेस्क: बिहार युवा कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने राजापुल के पास बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. बारिश के बीच प्रदर्शनकारी “वोट चोर गद्दी छोड़” और “अडाणी विरोधी” नारे लगाते रहे.
स्थिति उस समय बिगड़ गई जब नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को खींचते और घसीटते हुए राजापुल से हटाया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को पुलिस ने टांगकर गाड़ी तक पहुंचाया. हिरासत में लिए गए नेताओं को जब पुलिस वाहन में बैठाया गया तो बाकी कार्यकर्ता भी गाड़ी पर चढ़ गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें हटाकर गाड़ियों में ले गई.
युवा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जमीनें औने-पौने दाम पर उद्योगपतियों को बेच दी हैं. इसी मुद्दे पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल मार्च में भाग लिया.
Recent Comments