रांची(RANCHI): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय द्वारा वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है ताकि हर नागरिक आसानी से अपना नाम जाँच सके. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in पर 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध है. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अथवा दिए गए QR कोड़ को स्कैन कर 2003 के मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं.
नाम सर्च करने का स्टेप:-
- जिला का चयन करें.*
- 2003 के समय के विधान सभा का नाम चयन करें.
- 2003 के समय का मतदान केंद्र की जानकारी है तो मतदान केंद्र का चयन करें.
- निर्वाचक का नाम (न्यूनतम प्रथम 3 अक्षर) हिन्दी में भरें.
- संबंधी का नाम (न्यूनतम प्रथम 3 अक्षर) हिन्दी में भरें.
- Captcha को captcha box में दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- सर्च बटन पर क्लिक करने पर संबन्धित विधान सभा एवं मतदान केंद्र के निर्वाचक का सूची नीचे प्रदर्शित होगा.
- सूची में परिलक्षित house No पर क्लिक करने पर उस गृह संख्या के सभी निर्वाचकों का नाम एक साथ प्रदर्शित होगा जिसका आप प्रिंट भी कर सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी राजनीतिक दल/सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता के द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अथवा किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची की pdf प्रति को आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है.
जिन मतदाताओं को ऑनलाइन सूची देखने में असुविधा हो, उनके लिए मतदाता सूची की प्रिंट प्रतियां राज्य के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO), और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालयों में भी उपलब्ध हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने जानकारी दी कि जो मतदाता रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर रहते हैं और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी अपना नाम देख सकते हैं.
Recent Comments