गोपालगंज (GOPALGANJ) : ज़िले में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. वारदात का सनसनीखेज लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ युवक मिलकर एक दोस्त की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करते दिख रहे हैं. मृतक की पहचान 22 वर्षीय फैसल अहमद के रूप में हुई है.

दोस्तों ने बुलाया, फिर की मारपीट और हत्या 

मामला श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाज़ार का है. बताया जा रहा है कि फैसल अहमद को उसके ही दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाया. इसके बाद 5–6 युवकों ने मिलकर पहले मारपीट की और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इलाके में तनाव और सड़क जाम

हत्या की ख़बर फैलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. गुस्साए लोगों ने बथुआ बाज़ार में सड़क जाम कर आगजनी की. लोगों का आरोप है कि बाजार में पुलिस की गश्त नहीं थी, इसी कारण अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस की कार्रवाई

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि हालात नियंत्रण में हैं.

परिवार का रो–रोकर बुरा हाल

फैसल अहमद गोपालपुर गांव निवासी मोहम्मद वसीम का बेटा था. घटना के बाद से परिवार का रो–रोकर बुरा हाल है. परिजनों को पुलिस और प्रशासन लगातार समझाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

गोपालगंज में हुई यह वारदात एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है.