रांची (RANCHI) : कल यानि की 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हुई है और माँ दुर्गा के आगमन के साथ ही एक बार फिर राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. बीते दिनों से ही राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से तो निजात मिला है पर लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो 26 सितंबर तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा. साथ ही आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और रांची समेत कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आईएमडी ने लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ऐसे में 25 सितंबर से पूजा पंडालों व बाजारों में भीड़ उमड़ने लगेगी, पर बारिश लोगों के उत्साह पर पानी फेर सकती है. पंडालों के आसपास दुकान लगाने वालों और छोटे कारोबारियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बारिश के दौरान खुले स्थानों, कमजोर पेड़ों और पुराने ढांचों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. विभाग ने साफ कहा है कि 24, 25 और 26 सितंबर तक राज्य के लगभग इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो सकती है.