रांची (RANCHI) : झूठ फरेब और बेईमानी के सहारे जनता में भ्रम फैलाने में भाजपा लगी रहती है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराने का प्रति अति गंभीर है. अपने वादे के अनुसार झारखंड सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास खेलकूद कार्य विभाग में हजारों नियुक्ति पत्र का वितरण किया है. सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति की गई लेकिन धुंध से भरे चश्मे के कारण भाजपा नेताओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण और युवाओं का खुशी से भरा चेहरा नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फरवरी 2026 तक 40000 से ज्यादा नियुक्तियों के लिए रोड मैप जारी किया है जिस पर सरकार कार्य कर रही है. भाजपा का पी आइ एल गैंग पूरी तरह सक्रिय है और भविष्य में होने वाले नियुक्तियों को बाधित करने के तरीकों को खोज रहा है,सरकार इस गैंग से बचने के लिए तरह फूंक कर कदम रख रही है ताकि ऐसे तत्व नियुक्तियों को बाधित न कर सके.
झारखंड सरकार केंद्र की तरह खोखले वादे नहीं करती बल्कि झारखंड के युवाओं से किए वादों को पूरा कर रही है तभी युवा वर्ग का भरोसा सरकार पर बरकरार है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा कर केंद्र में सत्ता में आई भाजपा को 11 वर्ष में 22 करोड़ रोजगार देना था लेकिन 20,00,000 रोजगार भी देश के युवाओं को मोदी सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई. विगत लोकसभा चुनाव में इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने का वादा कर मोदी जी ने फिर से सत्ता प्राप्त की इसमें टॉप 500 कंपनियों में प्रत्येक वर्ष 20 लाख युवाओं के इंटर्नशिप का वादा किया गया था परंतु स्थिति इतनी बुरी है कि 20 लाख में से सिर्फ 8700 युवा इंटर्नशिप कर पाए. 2024-25 के बजट में से 2000 करोड़ में से सिर्फ 50 करोड़ ही खर्च हो पाए हैं.
भाजपा ने युवाओं को सत्ता पाने का सिर्फ माध्यम समझा है, उनके आर्थिक भविष्य से भाजपा को कोई मतलब नहीं है. युवा वर्ग के हाथों में भाजपा कलम की जगह तलवार देखना चाहती है यही इनकी नीति है.
Recent Comments