गिरिडीह(GIRIDIH)-साइबर अपराधियों की धमक अब गिरिडीह शहर के करीब तक पहुंच गई है. बता दें कि किराये का मकान लेकर अपराधी अब साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. बीती देर रात साइबर थाना पुलिस ने सिहोडीह निवासी श्रवण वर्मा के घर छापेमारी कर दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी. जबकि एक अपराधी ताराटांड के कोरबंधा गांव निवासी मुकेश मंडल फरार होने में सफल रहा. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने भी किया है.
सिम कार्ड, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में कोरबंधा गांव निवासी अजय मंडल और दूसरा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी पप्पू मंडल है. साइबर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से सिम कार्ड, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक बरामद किया है. जानकारी के अनुसार फरार मुकेश मंडल के साथ गिरफ्तार दोनों अजय और पप्पू मंडल सिहोडीह के श्रवण वर्मा के घर काफी महीनों से रहकर पढ़ाई कर रहे थे. वहीं पुलिस को संदेह नहीं हो, इसके लिए तीनों ने श्रवण वर्मा के घर को अपने अपराध का अड्डा बना रखा था. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अजय और पप्पू ने स्वीकारा कि तीनों मिलकर साइबर अपराध कर रहे थे.
पढ़ाई के दौरान बने साइबर अपराध
पुलिस के अनुसार तीनों पढ़ाई के दौरान साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे. बैंक ग्राहकों को फर्जी लिंक भेजकर और बैंक पदाधिकारी बन एटीएम कार्ड और पासवर्ड वैरिफिकेशन के नाम पर तीनों का साइबर अपराध काफी महीनों से फल-फूल रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर श्रवण के घर छापेमारी की तो तीनों ने भागने का प्रयास किया. अजय और पप्पू को जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीसरा आरोपी मुकेश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments