बोकारो (BOKARO) में एक किन्नर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद पूरे इलाके में समसनी फैल गई. ऐसा बताया जा रहा है कि किन्नर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था .

क्या है मामला

बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह में एक किन्नर ने घर में बने बांस के सीलिंग में दुपट्टे से फांसी लगाकर के जान दे दी.  मृतक किन्नर का नाम प्रिया था.  बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से मानसिक तनाव में था. दरअसल प्रिया एक अन्य साथी किन्नर के साथ ट्रेन में यात्रियों से मांगता था. वह साथी पिछले दिनों दिल्ली चला गया. साथी के दिल्ली चले जाने के बाद यह अकेले हो गया था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. ऐसे में किन्नर ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना माराफारी थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं माराफारी थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारे मामलों का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का ही लग रहा है.

रिपोर्ट : चुमन कुमार, बोकारो