धनबाद(DHANBAD) के करोड़पति मार्बल कारोबारी घनश्याम मित्तल बीते रात से लापता हैं. परिजनों को किसी अनिष्ट की आशंका सता रही है. मंगलवार की रात को ही परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद से पुलिस रेस हो गई है. हर एंगल को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है. घनश्याम मित्तल के मोबाइल का अंतिम लोकेशन धनबाद रेलवे स्टेशन मिला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार मित्तल पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे, परेशानी का असली कारण तो परिवार वालों को भी नहीं मालूम है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन्हें कुछ धमकियां मिल रही थी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी कौन दे रहा था और धमकी देने वाला क्या मांग रहा था.
पुलिस को सूचित करने की कही थी बात
जानकारी के अनुसार घनश्याम मित्तल ने बीती रात अपने एक स्टाफ से कहा कि हीरक रोड की दुकान को बढ़ाकर चाबी घर पहुंचा देना, उन्हें कहीं जाना है. साथ ही अगर उन्हें लौटने में देर हो तो घरवालों को पुलिस को सूचना दे देने की बात भी कही थी. हुआ वैसा ही, जब देर रात तक मित्तल नहीं लौटे तो घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मित्तल धनबाद के बड़े मार्बल कारोबारी बताए जाते हैं, उनकी धनबाद शहर में 3 दुकान और एक सैनिटरी शोरूम भी है. वह अधिकतर समय सैनिटरी शोरूम में ही बैठते थे. उनका कारोबार धनबाद के अलावे बोकारो, गिरिडीह, पलामू, दुमका सहित कई जिलों में फैला हुआ है. इस घटना के बाद कारोबारियों में भय का माहौल है. अभी कुछ दिन पहले ही लगातार कारोबारियों को धमकी मिल रही थी और उन्हें धमकाने का सिलसिला अभी 20 -25 दिनों से थमा हुआ है.
अमन सिंह गिरोह के खातमा का दावा
पुलिस ने दावा किया है कि धनबाद में अमन सिंह गिरोह को तहस-नहस कर दिया गया है. सारे लोग जेल में हैं, इसलिए अब कारोबारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. इस बीच इस घटना ने तरह तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है. उनके लापता होने की खबर को लोग अपहरण से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए पुलिस टीम बना दिया है. पुलिस जगह तलाश कर रहीं है. मार्बल व्यवसायी के मोबाइल का अंतिम लोकेशन धनबाद स्टेशन बता रहा है. उसके बाद से मोबाइल स्वीचऑफ है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments