सरायकेला (SARAIKELA) : जिले की आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन सुगर कारोबार के खिलाफ एक और सफलता मिली है. छापेमारी में एक महिला ब्राउन सुगर कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार महिला का नाम रेशमा खातून बताया जा रहा है. महिला के पास से कई पुड़िया में बंद 5.06 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया गया है. साथ ही, एक मोबाइल को भी जब्त किया गया. एसपी आनंद प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा के पास ब्राउन सुगर का कारोबार हो रहा है. इसके बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में टीम बनाई गई और त्वरित छापेमारी कर यह उपलब्धि हासिल की गई है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ एक अन्य महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला