पलामू(PALAMU) : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पलामू पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के शिवाजी मैदान में किया गया था. इस सम्मेलन में उन्होंने संगठन की संरचना के बारे में चर्चा की. इस कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पुलिस को वसूली के काम में लगा दिया है. धोती-साड़ी जैसी योजना चलाकर सरकार गरीबों को ठगने का काम कर रही है. राज्य में अपराध और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. प्रदेश सरकार राज्य के खनिज संपदा को लूटने में लगा हुआ है. अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. इस कार्यक्रम में सांसद बी डी राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, भाजपा नेता आदित्य साहू, बालमुकुन्द सहाय आदि भी उपस्थित थे.
Recent Comments