धनबाद (DHANBAD)  धनबाद मंडल कारा में बुधवार की शाम में धनबाद जिला और पुलिस की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी लगभग 2 घंटे तक चली. पुलिस टीम को खैनी और सिगरेट के अलावा कुछ नहीं मिला है. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के वार्ड की भी जांच पड़ताल की गई, वैसे जेल परिसर के चप्पे-चप्पे को पुलिस ने छान मारा, लेकिन कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ.

कैदी के बाहरी कनेक्शन की तलाश

 
 माना जा रहा है कि अपराध की दुनिया में धनबाद जेल में बंद बदमाशों का बाहर से कोई कनेक्शन है या नहीं ,इसको भी ध्यान में रखकर छापेमारी की गई. मंगलवार की रात से धनबाद के करोड़पति मार्बल व्यवसाई घनश्याम मित्तल लापता हैं ,आज की छापेमारी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.  पुलिस को भी  अंदेशा है कि हो सकता है कि उनका अपहरण किया गया हो या फिर धनबाद जेल से ही उनको धमकाया जाता रहा हो. 


200 से अधिक जवान थे शामिल 


 छापेमारी में सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियरी ,एडीएम लॉ एंड  ऑर्डर कुमार ताराचंद, डीएसपी अमर पांडे ,डीएसपी अरविंद सिंह ,एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ,सीओ प्रशांत लायक सहित कई आला पुलिस के अधिकारी कई थानों के प्रभारी इंस्पेक्टर व 200 जवान शामिल थे. महिला पुलिस भी 40 के आसपास थी.  हालांकि पुलिस का कहना है कि यह रूटीन जांच थी लेकिन इसे कई कोणों से देखा जा रहा  है.  दरअसल पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड से चर्चित कुख्यात शूटर अमन सिंह गिरोह को तोड़ने का धनबाद पुलिस ने जो दावा किया था , उसके बाद की यह धनबाद मंडल कारा में पहली छापेमारी है.