गुमला (GUMLA) : गुमला के सिलाफिरी गांव में तब सनसनी का माहौल हो गया, जब एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. शव को देखकर कई तरह के संदेह लोग व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है.

शव को इस तरह लटका देख कर स्थानीय लोग डर गए. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मामला हत्या का है या आत्म हत्या का, इसकी जांच में पुलिस लग गई है