टीएनपी डेस्क (TNP DESK) गोड्डा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अमित मंंडल पर बुधवार की शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. हमला विधायक के भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के उनके आवास के समीप किया गया. हमले में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विधायक के अंगरक्षक साथ थे. फिर भी हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया. इससे उनके हाथ में गहरी चोट आई. वहीं पेट, छाती और पैर में भी चोट आई है. बॉडीगार्ड और स्थानीय लोगों की भीड़ के बीच ही हमला के बाद हमलावर भाग खड़े हुए. जानकारी के बाद तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन मौके पर पहुंचे और छानबीन की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुटे.
Recent Comments