देवघर (DEOGHAR) : कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में युवा पीढ़ी साइबर अपराध को अपना पेशा बना रहे हैं. इसी कड़ी में देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के एक यूथ गैंग को पकड़ने करने में सफलता मिली है. जिला एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पथरौल, मधुपुर, कुंडा और जसीडीह थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ग्राहकों से गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरीय, ATM कार्ड या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर और फर्जी बैंक अधिकारी बन इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था. पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 20 सिम और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया हैं.

युवाओं को अपराध से दूर रहने की अपील

साइबर डीएसपी ने युवा पीढ़ी को इस अपराध से दूर रहने की अपील की है. गिरफ्तार अपराधियों में धनंजय दास 39 वर्ष का है और इसके ऊपर इस तरह के अपराध का मामला पहले से ही कई थानो में दर्ज है. बाकी अपराधियों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है. हाल के दिनों में देवघर पुलिस को साईबर अपराधियों के गैंग के उद्भेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर