टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गोड्डा विधायक अमित मंडल पर दो से तीन लोगों ने हमला किया था. हमलावरों ने हमले से पहले विधायक की आवाजाही की पूरी रेकी की थी. यह खुलासा पुलिस जांच के दौरान हुआ.
गौरतलब है कि बुधवार देर गोड्डा विधायक अमित मंडल पर जानलेवा हमला तब हुआ जब वे भागलपुर स्थित अपने आवास के निकट टहल रहे थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोड्डा विधायक ने कहा कि हमला उन्हें भयभीत करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा, बांका और भागलपुर में रेत माफियाओं की बालू तस्करी जोरों पर है. इसका विरोध करने पर ही अपराधियों ने उनपर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर हूं. उन्होंने कहा कि उनकी इस हरकत पर जनता मुहंतोड़ जवाब देगी.
बता दें कि घायल विधायक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में समर्थक जुट गए हैं. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और बांका के विधायक राम नारायण मंडल समेत कई लोगों ने आवास पहुंच कर उनका कुशलक्षेम पूछा. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे. पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों को धर पकड़ने की बात कही है.
Recent Comments