धनबाद(Dhanbad) धनबाद से लापता करोड़पति मार्बल व्यवसायी घनश्याम मित्तल को गुरुवार को धनबाद पुलिस ने कोलकाता से सुरक्षित बरामद कर लिया है. उन्हें  धनबाद थाना में रखा गया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर लापता होने के कारणों की जानकारी जुटा रही है.

खुदकुशी से अपहरण तक की आशंकाएं

बता दें कि  घनश्याम मित्तल 26 अक्टूबर से गायब थे. उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन धनबाद रेलवे स्टेशन मिला था. इसके बाद ही परिवार वालों ने आशंका व्यक्त की थी कि हो सकता है कि उनका अपहरण कर लिया गया हो. आशंका ये भी थी कि किसी पैसे के विवाद की वजह से घर छोड़ गए हो या फिर मन उचट जाने के कारण कहीं धर्म कर्म करने चले गए हों. या फिर तनाव से ग्रस्त हो कर कहीं ख़ुदकुशी ना कर लें. ऐसी तमाम आशंका के बीच उनकी गुमशुदगी के बाद से ही धनबाद पुलिस रेस हो गई थी. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने एक स्पेशल टीम तैयार कर उनके खोजबीन के लिए जगह जगह भेजा. आख़िरकार गुरुवार को मार्बल व्यवसायी को कोलकाता से सुरक्षित बरामद कर लिया है.

व्यवसायी ने कही ये बात

 पुलिस हिरासत में  घनश्याम मित्तल ने मीडिया को बताया कि अचानक उनके दिमाग में न जाने क्या बात आई और वह ब्लैक डायमंड ट्रेन से कलकत्ता चले गये. बुधवार की रात को कलकत्ता में होने की सूचना घर वालों को दे दी थी. उन्होंने किसी भी धमकी से इंकार किया है. मतलब साफ़ है कि कुछ ऐसी बात उनके मन में चल रहीं थी जिससे या तो वे अपने जीवन से निराश हो कर कुछ कर गुज़रना चाहते थे या फिर आध्यात्म की ओर अग्रसर हो कर धर्मिक पर्यटन पर निकल गए. 

आप को बता दें कि मित्तल मंगलवार की रात को अपनी दुकान के एक कर्मचारी को कहा कि वे कहीं जा रहे हैं, दुकान  की चाबी घर पहुंचा देना और लौटने में देर होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए घरवालों को कह देना. मित्तल जिले के बड़े मार्बल कारोबारी हैं ,उनकी यहां 3 मार्बल की दुकान और एक सैनिटरी शोरूम है. बोकारो दुमका सहित अन्य जिलों में भी उनका कारोबार फैला हुआ है. धनबाद के हीरापुर के ज्ञान मुखर्जी रोड में उनका मकान है. उनके भतीजे ने पुलिस को सूचना देकर अपहरण की आशंका व्यक्त की थी.

अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद