जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ) मानगो में भाजपा नेता  का भिक्षाटन आंदोलन रंग लाया. तुरियाबेड़ा, और गजाडीह  में बिजली विभाग ने युद्ध स्तर पर बांस के खंभे हटाकर सीमेंट के पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है. उसके अलावे बालिगुमा बागान एरिया में भी सर्वे का काम करा लिया गया है. शुक्रवार को सीमेंट के पोल लगाए जाएंगे. दरअसल भाजपा नेता विकास सिंह के आंदोलन को न्यूज़ पोस्ट ने लगातार प्रमुखता से छापा. महीनों से टाल मटोल कर रहा बिजली विभाग जग गया और ये काम शुरू हुआ.

 फूल के मालाओं से स्वागत 

जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन दिन में सारे कार्य संपन्न हो जाएंगे. काम देखकर प्रसन्न लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुला कर फूल के मालाओं से स्वागत किया. विकास सिंह ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जला कर काम का शुभारंभ किया. विकास सिंह ने कहा कि इस फूल के माले और सम्मान के असली हकदार स्थानीय लोग हैं, क्योंकि स्थानीय लोगों ने अपना सारा कारोबार एवं काम धाम छोड़कर भिक्षाटन आंदोलन को समर्थन दिया. अगर लोगों का साथ नहीं मिलता तो येकार्यक्रम सफल नहीं होता और विभाग कुंभकरणीय  नींद से नहीं जागता और लोग खतरे में जीते रहते. 

 मौत दौड़ रही 

दरअसल इस क्षेत्र के लोग पिछले छह महीनों से बिजली के पोल लगाने को लेकर आवाज़ उठा रहे थे. यहां तक कि उपायुक्त के निर्देश के बाजूद बिजली विभाग उदासीनता बरत रहा था. इसको देखते हुए थक हारकर विकास सिंह ने भिक्षाटन अभियान चलाया जिसको लोगों का भरपूर समर्थन मिला. ये तय हुआ कि एकत्रित किए हुए भिक्षाटन के पैसे को विभाग को सौंपकर उसकी गरीबी दूर की जाएगी. इसी बीच विभाग सक्रिय हो गया.

रिपोर्ट:अन्नी अमृता (जमशेदपुर )