दुमका (DUMKA) : दुमका एसीबी की टीम ने देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड के जमुनी पंचायत के पंचायत सचिव जाकिर हुसैन को 5,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता सियाराम मड़ैया के लिखित आवेदन पर एसीबी ने यह कार्यवाही की. दरअसल, 15वीं वित्त आयोग की राशि से नाला का निर्माण कराया गया था. कार्य पूर्ण होने पर लाभुक द्वारा राशि की भुगतान के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद राशि भुगतान के एवज में पंचायत सचिव द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. आवेदक सीताराम मड़ैया घूस देना नहीं चाहता था इसलिए उसने इसकी लिखित शिकायत दुमका एसीबी से कर दी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से मामले की जांच की और जब लगा कि मामला सही है तो एसीबी ने जाल बिछाया और इस जाल में पंचायत सचिव जाकिर हुसैन रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम पंचायत सचिव जाकिर हुसैन को दुमका लेकर पहुंची, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments