गिरिडीह (GIRIDIH ) जाने के क्रम में गुरुवार को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं नेपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का वनांचल चौक में फूलमाला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती के दिशा में कार्य करने एवं जनमुद्दों को लेकर संघर्ष करने की अपील की. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में संगठनात्मक विस्तार एवं मजबूती के लिए प्रवास कर रहा हूं. 

हक की लड़ाई के लिए कमर कसें कार्यकर्ता

दीपक प्रकाश ने कहा कि  राज्य की हालत भयावह है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता अब राज्य सरकार  के वास्तविक चेहरे को जान चुकी है. जनता के हक की लड़ाई लड़ने का काम कार्यकर्ताओं को करना होगा. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जीवंत संगठन है जिसमें संवैधानिक व्यवस्था है. संगठन में बदलाव स्वाभाविक होता है, नए लोगों को जिम्मेदारियां मिलती है. समय आने पर उनकी पहचान भी बन जाती है,जबतक कठिनाइयां रहती हैं.तबतक पुराने कार्यकर्ता चीजों को संभालते चलते हैं.

गलत नीतियों का करेंगे विरोध

दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार समय काट रही है. हेमंत सोरेन सरकार कांग्रेस की चंगुल में कराह रही है. कहा कि झारखंड में सामाजिक समरसता भी टूटने वाली है, इसलिए राज्य सरकार से झारखंड को मुक्ति दिलाने की जिम्मेवारी जनता पर है. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पार्टी नेतृत्व के हर आदेश का पालन डुमरी विधानसभा के हरेक कार्यकर्ता करेंगे.  कहा कि हम जोरदार तरीके से झारखंड सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे. इस दौरान मांडु के विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल व प्रदीप वर्मा स्थानीय भाजपा नेता कृष्णकांत शर्मा समेत  कई स्थानीय नेता  भी मौजूद थे. 

रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरीडीह )