रांची (RANCHI ) राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ न तो सही जांच हो पा रही, न संक्रमित मरीजों को सही तरीके से ट्रेस किया जा रहा. ऐसे में कैसे काेरोना कंट्रोल होगा, यह एक बड़ा सवाल है. गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में दो हजार के करीब यात्री आए. लेकिन इसमें 500 यात्रियों की भी जांच नहीं हो पाई. इनमें एक यात्री संक्रमित मिला है. तपस्विनी एक्सप्रेस का 35 वर्षीय युवक का RTPCR टेस्ट भी किया गया है. एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. स्टेशन से सीधे यात्री घर चला गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करके पतरातू गया है. संक्रमित यात्री वैक्सीन का एक डोज लिए हुए था.
बदतमीजी का असर जांच पर!
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रांची उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया था. हालांकि नियमों का पालन नहीं हो रहा है. स्टेशन परिसर में यात्रियों की जांच अधिक नहीं हो पायी है. बीते बुधवार की रात को यात्रियों ने हटिया रेलवे स्टेशन में हेल्थवर्कर्स के साथ बदतमीजी की थी. इसलिए यात्रियों की गुरुवार को कोरोना की जांच लगभग 494 के करीब ही हो पाई. स्वेच्छा से जांच करने वालों की ही जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट ड्यूटी की भी तैनाती की गयी है. इंसिडेंट कमांडर के साथ साथ रेलवे स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी लगाया गया है.अंचलाधिकारियों को भी ड्यूटी दी गयी है.
पूजा के बाद संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या
दुर्गा पूजा के बाद संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है.लगातार इन दिनों रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पर संक्रमितों का मिलना चिंताजनक है.सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना ही कोरोना से 50 प्रतिशत बचाव की संभावना रहती है. भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क का प्रयोग करना होगा. लगातार संक्रमित मिलने से मुश्किलों को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments