गढ़वा(GARHWA)- जिला के रंका थाना मेन रोड में सीजो मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइक और पिकअप  वैन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि मृतक में दो पंचायत सेवक सहित हुरदाग गांव के तीन लोग शामिल हैं.

 जानकारी के अनुसार पंचायत सेवक अपने कार्यालय रंका जा रहे थे. इसी दौरान सीजो मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. जिससे इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.  घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. यहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर रंका थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रावाई में जुट गई है.

रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा