गुमला (GUMLA)-जिला के सदर हॉस्पिटल में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उन लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली जो कोरोना काल मे काफी सराहनीय कार्य किए है.
स्वस्थ कर्मियों की सराहनीय भूमिका
बता दें कि इस कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वस्थ कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ वर्कर्स के कार्यों की सराहना की गई. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि कोरोना काल से अगर हमलोग आज सुरक्षित निकले हैं, तो उसके लिए हेल्थ वर्कर्स की भूमिका काफी सराहनीय है.
उत्साह वृद्धि के लिए सम्मान ज़रूरी
कार्यक्रम को लेकर हेल्थ वर्कर्स ने कहा कि इस तरह के सम्मान मिलने से उनके उत्साह में वृद्धि होती है. वहीं इस दौरान मौजूद सिविल सर्जन राजू कच्छप ने कहा कि लोगों को अभी भी टीकाकरण के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है. सावधान रहने की भी अपील की. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पहल काफी सराहनीय है. जरूरत है इस तरह का कार्यक्रम लगातार होना चाहिए, ताकि कोरोना जैसे विपरीत माहौल में इन लोगों को काम करने की पूरी क्षमता मिल सके.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments